तांबे के बर्तन में पानी पीने की आदत डालिए, फिर देखिए आपकी सेहत में कैसे होता है सुधार
तांबे के बर्तन में पानी पीने की आदत डालिए, फिर देखिए आपकी सेहत में कैसे होता है सुधार
तांबे के बर्तन में रखा पानी हमारे जीवन के लिए वरदान के सामान होता है. इस पानी से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और धातु में रखे पानी को पीने से शरीर के तीनों दोषों जैसे वात, कफ और पित्त को संतुलित करने की क्षमता होती है.
January 21, 2017 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: तांबे के बर्तन में रखा पानी हमारे जीवन के लिए वरदान के सामान होता है. इस पानी से शरीर के विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं और धातु में रखे पानी को पीने से शरीर के तीनों दोषों जैसे वात, कफ और पित्त को संतुलित करने की क्षमता होती है.
हम में से ज्यादातर लोगों ने अपने दादा-दादी से तांबे के बर्तन में संग्रहीत पानी पीने के स्वास्थ्य लाभों के बारे में सुना होगा. कुछ लोग तो पानी पीने के लिए विशेष रूप से तांबे से बने गिलास और जग का उपयोग करते हैं. लेकिन क्या इस धारणा के पीछे वास्तव में कोई वैज्ञानिक समर्थन है?
या यह एक मिथक है बस? तो आइए तांबे के बर्तन में पानी पीने के बेहतरीन कारणों के बारे में जानें. तांबा के और भी फायदे बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.