Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे, जोधपुर में PM मोदी ने किया पराक्रम पर्व का उद्घाटन

पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे, जोधपुर में PM मोदी ने किया पराक्रम पर्व का उद्घाटन

भारतीय सेना द्वारा पीओके में घुस कर की गई सर्जिकल स्ट्राइक को आज 2 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मिलिट्री स्टेशन पर वह सेना की प्रदर्शनी 'पराक्रम पर्व' का उद्घाटन किया.

Advertisement
surgical strike
  • September 28, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जोधपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मिलिट्री स्टेशन पर वह सेना की प्रदर्शनी ‘पराक्रम पर्व’ का उद्घाटन किया. दरअसल 28 से 30 सितंबर तक देश में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे अवसर पर तीनों सेनाओं के प्रमुख, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी जोधपुर में मौजूद रहे. इधर पीएम मोदी ने कोणार्क कोर के युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें कि इंडियन आर्मी ने 28-29 सितंबर, 2016  को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर कई आतंकियों को मार गिराया था. ऐसे में आज सेना की इस जीत को पूरे दो साल हो चुके हैं जिसके लिए देश के 51 शहरों में पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. इसके लिए कई शहरों में तीन दिनों के लिए सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जिसमें सेना के खास हथियार प्रदर्शित किए जाएंगे.

बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने बीते गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक का नया वीडियो जारी किया था जिसमें सेना के इस पराक्रम को दिखाया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न शहरों में हो रहे कार्यक्रमों में सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा उरी हमले के दौरान हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान को भी याद किया जाएगा.

उरी के शहीदों के परिजनों ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक से मिली कलेजे को ठंडक

दूसरी बरसी से पहले रक्षा मंत्रालय ने शेयर किया सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो, पाक को तहस-नहस करते दिखे जवान

 

Tags

Advertisement