Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत के बांध बनाने से डरा पाकिस्तान, वर्ल्ड बैंक से कहा भारत को रोको

भारत के बांध बनाने से डरा पाकिस्तान, वर्ल्ड बैंक से कहा भारत को रोको

भारत के बांध बनाने से घबराए पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से भारत को रोकने की गुहार लगाई है. बता दें कि भारत जम्मू कश्मीर में जल विघुत परियोजनाएं बना रहा है इससे पाकिस्तान परेशान हो गया है. भारत द्धारा बनाए जाने वाले बांधों से दोनो देशों के बीच लंबे समय तनाव है.

Advertisement
  • January 21, 2017 9:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारत के बांध बनाने से घबराए पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक से भारत को  रोकने की गुहार लगाई है. बता दें कि भारत जम्मू कश्मीर में जल विघुत परियोजनाएं बना रहा है इससे पाकिस्तान परेशान हो गया है. भारत द्धारा बनाए जाने वाले बांधों से दोनो देशों के बीच लंबे समय तनाव है.
 
 
पाकिस्तानी अखबार डॉन में कहा गया है कि पाकिस्तान की दो संसदीय कमेटियों द्धारा मिलकर पारित एक प्रस्ताव में भारत से कहा गया है कि वह जम्मू कश्मीर में किशनगंगा और रातले हाईड्रो पावर प्रोज्क्ट का निर्माण तुरंत रोके.
 
पाकिस्तान भारत के किशनगंगा हाईड्रो प्रॉजेक्ट्स के निर्माण कार्य से बौखला गया है. ये दोनो पनबिजली प्रोजेक्ट झेलम और चिनाब नदी पर तैयार हो रही हैं. 
 
 
समिति ने कहा है कि विश्व बैंक की यह जिम्मेदारी है कि वह बिना किसी देरी के अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे. सरकार द्धारा पारित इस प्रस्ताव को विपक्षी दलों ने की भी मंजूरी मिल गई है.
 
पाकिस्तान की नैशनल असेंबली के विदेश मामलों और जल और उर्जा से जुड़ी कमिटियों ने वर्ल्ड बैंक से सिंधु जल समझौते को सुलझाने के लिए एक कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन स्थापिन करने के लिए कहा है. 
 

Tags

Advertisement