चलन से हटाये गये पुराने नोटों की सही संख्या नहीं जानता RBI

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद कितने पुराने नोट बाजार से हटाये गए हैं ये भारतीय रिजर्व बैंक को नहीं मालूम हैं. संसद की लोक लेखा समिति पीएसी के समक्ष लिखित में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि चलन से कितने नोट बाहर किए गए हैं उनका आंकड़ा अभी तैयार किया जा रहा है.   […]

Advertisement
चलन से हटाये गये पुराने नोटों की सही संख्या नहीं जानता RBI

Admin

  • January 21, 2017 8:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद कितने पुराने नोट बाजार से हटाये गए हैं ये भारतीय रिजर्व बैंक को नहीं मालूम हैं. संसद की लोक लेखा समिति पीएसी के समक्ष लिखित में केंद्रीय बैंक ने कहा है कि चलन से कितने नोट बाहर किए गए हैं उनका आंकड़ा अभी तैयार किया जा रहा है.
 
 
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल तथा डिप्टी गवर्नर आर गांधी तथा केंद्रीय बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता के वी थॉमस की अगुवाई वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) के समक्ष ‘मौद्रिक नीति समीक्षा’ पर मौखिक सवाल जवाब के लिये पेश हुए.
 
 
सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक से कहा गया है कि वह 8 नवंबर के बाद बैंकों में जमा कराए गए पुराने नोटों का आंकड़ा तैयार करें. वहीं जवाब में रिजर्व बैंक ने कहा कि 50 दिन की नोटबंदी की अवधि में हजारों बैंक शाखाओं तथा डाक घरों में पुराने नोटों को बदला गया और जमा किया गया. इन नोटों को 4,000 करेंसी चेस्ट में जमा कराया गया.
 
 
बता दें कि वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दो दिसंबर को संसद को लिखित जवाब में बताया था कि 8 नवंबर को कुल 15.44 लाख करोड़ रुपये के 500 और 1000 के नोट चलन में थे. इनमें 1716.5 करोड़ 500 के नोट तथा 685.8 करोड़ 1000 के नोट हैं.

Tags

Advertisement