Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मांस खाने और खून पीने के लिए मासूम की हत्या, शव को 6 टुकड़ों में काटा

मांस खाने और खून पीने के लिए मासूम की हत्या, शव को 6 टुकड़ों में काटा

इस बच्चे की उम्र अभी 16 साल है लेकिन इसी उम्र में वह इतना खूंखार हो गया है कि उसने 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी है. साथ ही शव को चाकू से 6 टुकड़ों में काटा है और खून भी पी गया है.

Advertisement
  • January 21, 2017 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लुधियाना : इस बच्चे की उम्र अभी 16 साल है लेकिन इसी उम्र में वह इतना खूंखार हो गया है कि उसने 9 साल के बच्चे की हत्या कर दी है. साथ ही शव को चाकू से 6 टुकड़ों में काटा है और खून भी पी गया है.
 
वह लड़का कितना खूंखार है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि मर्डर करके खून पीने के बाद वह घर आया और रोज की तरह ही लोगों से व्यवहार किया. यहां तक कि उसने अपने बड़े भाई और पिता के लिए खाना भी बनाया. आरोपी लड़का आठवीं क्लास में पढ़ता है.
 
घटना लुधियाना की है जहां सोमवार से दीपू कुमार नाम का एक बच्चा लापता हो गया था. मंगलवार को उसकी सिर कटी लाश डुगरी इलाके में एक खेत में मिली. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों बच्चे एक ही गली के रहने वाले हैं. दोनों के परिवार लुधियाना में मजदूरी का काम करते हैं.
 
 
आरोपी बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार को दीपू को पतंग का मांझा देने के बहाने अपने घर बुलाया. उस समय उसके माता-पिता काम पर गए थे. उसने पहले दीपू को गला दबा मार डाला और फिर शव को बाधरूम में ले जाकर पहले कपड़े उतारे और फिर शव को टुकड़ों में काटा. 
 
उसके बाद लाश के टुकड़ों को प्लास्टिक बैग में भरकर साइकिल पर लेकर खेत में फेंक आया. उसका मन इतने से भी नहीं भरा तो वह दीपू के दिल के अवशेष को उसके स्कूल कैंपस में फेंक दिया. उसने पुलिस को बताया कि वह स्कूल के शिक्षकों से नफरत करता था और चाहता था कि स्कूल का नाम खराब हो जाए. पुलिस ने दिल के अवशेष को स्कूल के पानी टंकी से बरामद किया है.
 
 
डिप्टी पुलिस कमिशनर भूपिन्द्र सिंह ने बताया कि यह बच्चे में नरभक्षी का लक्षण है. वह मांस खाने का इतना आदी है है कि वह कच्चा चिकन भी खाना चाहता है. साथ ही उसने कई बार अपने ही मांस को खाने की कोशिश की है. आरोपी बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस को शक है कि आरोपी बच्चे को किसी ने इसके लिए उकसाया है.

Tags

Advertisement