Pataakha movie Box Office Collection Day 1: विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा को लेकर सोशल मीडिया पर बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. पटाखा फिल्म रिलीज के पहले दिन 90 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ओमकारा, रंगून जैसे बेहतरीन फिल्मों के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म को दर्शकों से लेकर बॉलीवुड स्टार तक बेहतरीन व्यूज मिले हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 90 लाख का बॉकिस ऑफिस क्लेक्शन किया है. फिल्म समीक्षक तर आदर्श के अनुसार 875 स्क्रिन पर रिलीज हुई पटाखा ने ओपनिंग डे पर 90 लाख रुपये कमाए हैं.
फिल्म शनिवार और रविवार को बेहतरीन विजनेस कर सकती हैं. विशाल भारद्वाज की फिल्म को विकैंड का पूरा फायदा मिलेगा. पटाखा फिल्म में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदान और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों मुख्य भूमिका में है. पटाखा फिल्म से टीवी स्टार राधिका मदान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. पटाखा फिल्म के साथ ही वरुण धवन औऱ अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा मेड इन इंडिया रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर हो रही है. अब देखना ये है कि दर्शकों को कौन-सी फिल्म ज्यादा पसंद आती है.
पटाखा फिल्म की कहानी की बात करें तो विशाल भारद्वाज की फिल्म की कहानी दो बहनों के बारे में हैं. दोनों बहनों एक दूसरे को अपना दुश्मन मानती हैं, और हर समय लड़ती रहती हैं. एक छोटे से गावं की बड़की और छुटकी की कभी नहीं बनती और आखिरकार कभी ना बनने वाली बहनों की शादी भी एक ही घर में हो जाती है. पटाखा फिल्म अपने नाम की तरह बड़की और छुटकी की जिंदगी में पटाखे की आवाज आती ही रहती है. फिल्म में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की जबरदस्त कॉमेडी नजर आ रही है.
#Pataakha Fri ₹ 90 lakhs [875 screens]. India biz… Had a lukewarm start at the start of Day 1 and should grow over the weekend… However, the growth has to be multi-fold since the starting point has been extremely low.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 29, 2018
Patakha Movie Review: विशाल भारद्वाज ने उतारे देसी पटाखे, जानिए कितनी आवाज है
https://youtu.be/IEmQHmdcz2c