नई दिल्ली : भारतीय नौसेना का विशाल युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर अब अत्याधुनिक हथियारों के साथ साथ
एटीएम भी लगाया जाएगा जिस सुविधा के बाद युद्धपोत पर सवार नौसैनिक जरूरत के समय पैसे निकाल सकेंगे.
नौसेना के सूत्रों के मुताबिक देश का सबसे बडा बैंक भारतीय
स्टेट बैंक शनिवार को इस युद्धपोत पर अपने एटीएम को चालू करने जा रहा है. यह पहला मौका है जब किसी युद्धपोत पर एटीएम लगाया जा रहा है। यह एटीएम उपग्रह के माध्यम से संचालित होगा और इससे आईएनएस युद्धपोत पर सवार लगभग दो हजार नौसैनिकों को फायदा होगा.
युद्धपोत पर इसके लिए करंसी चेस्ट भी होगा जिससे एटीएम में जरूरत पडने पर पैसा डाला जा सकेगा. सूत्रों के अनुसार इतने बडे युद्धपोत पर एटीएम की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी क्योंकि जब युद्धपोत बंदरगाह पहुंचता है तो नौसैनिकों को
पैसे की जरूरत होती है और अब इसके लिए उन्हें अपने साथ नगदी लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.