नई दिल्ली : ‘
दंगल‘ फिल्म के बाद मशहूर हुईं जायरा वसीम एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार मामला केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल के साथ विवाद से जुड़ा है. दोनों के बीच हिजाब को लेकर आज
ट्विटर हुआ है.
दरअसल,
विजय गोयल ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित इंडिया आर्ट फेस्टिवल की एक पेंटिंग के संदर्भ में जायरा वसीम को लेकर ट्वीट किया था. उस पेंटिंग में बुर्का पहने और पिंजरे में बंद महिलाओं की तस्वीर थी.
‘मुझे पेंटिंग से न जोड़ें’
विजय गोयल ने लिखा, ‘यह तस्वीर
जायरा वसीम की तरह की कहानी कहती है. पिंजरा तोड़कर हमारी बेटियां बढ़ने लगी हैं आगे. हमारी बेटियों को और ताकत मिले.’ अपनी तुलना होने पर जायरा वसीम ने जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘सर, मैं सम्मानपर्वूक कहना चाहती हूं कि मैं आपसे असहमत हूं. मेरा अनुरोध है कि आप मुझे इस तरह के अभद्र चित्रण से न जोड़ें.’
जायरा ने आगे लिखा, ‘महिलाएं हिजाब में भी खूबसूरत और आजाद लगती हैं. इसके अलावा इस पेंटिंग के जरिए दिखाई गई कहानी मुझे बिल्कुल भी जुड़ी हुई नहीं है.’ हालांकि, विजय गोयल ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से समझा गया है. इसके बाद ट्विट पर बहस छिड़ गई.
श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन
बता दें कि ‘दंगल’ फिल्म के बाद जायरा वसीम के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 92 फीसदी अंक आने के बाद वह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री
महबूबा मुफ्ती से मिली थीं. मुफ्ती ने कहा था कि प्रतिभा के मामले में कश्मीर के युवा किसी से कम नहीं हैं. इसके बाद से जायरा को ट्विटर पर ट्रोल किया गया और उन्हें धमकियां भी मिलीं. जायरा ने कुछ समय बाद इसके लिए माफी मांग ली थी.
वहीं, जायरा वसीम के खिलाफ श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन भी हुए. कुछ नकाबपोश लोगों ने जायरा की महबूबा मुफ्ती के साथ मुलाकात की तस्वीर को जलाया और नारेबाजी की.