Sui Dhaaga Movie Review: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की जोड़ी सुई धागा में कमाल करने के लिए तैयार है. इस शुक्रवार को रिलीज हो रही फिल्म सुई धागा की कहानी ममता और मौजी की जोड़ी मजबूत रिश्ते से बुनी है. बेरोजगार से खुद का रोजगार शुरु करने की कहानी को वरुण और अनुष्का सुई धागा के जरिए दर्शकों के सामने पहुंचाएगें.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी बेरोजगार से लेकर खुद के रोजगार तक की दो इंसान की कहानी बयां करती है. अनुष्का और वरुण की जोड़ी फिल्म में जितनी मजबूत दिख रही है उतना ही कमाल दोनों ममता और मौजी बनकर भी कर रहे हैं जो पक्के धागे के साथ अपने रिश्ते को भी मजबूती से बून रहे है.
शरत कटारिया निर्देशित इस फिल्म में वरुण और अनुष्का ठेठ देसी लुक में नजर आ रहे हैं जो बिना मेकअप और गर्मी धूल पसीने में अपना खुद का बिजनेस शुरु करने की ठानते है. एक लाइफ पार्टनर से बिजनेस पार्टनर तक के इस सफर को डायरेक्टर ने बड़े ही प्यार से दर्शकों के लिए बुनी है. दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई इसकी शूटिंग ने फिल्म में रियल लोकेशन का जबरदस्त प्रभाव छोड़ा है.
तो मौजी का खुद का बिजनेस करना और उसमें उसकी ममता का साथ देना किसी भी पति पत्नी के रिश्ते को साथ में मजबूत कर सकता है. सुई धागा की खुद की फैक्ट्री शुरु करना और उसे मेड इन इंडिया की पहचान देना फिल्म की कहानी का किस तरह हिस्सा बनती है इसके लिए इस शुक्रवार फिल्म जरुर देखे.
सुई धागा प्रमोशन के दौरान वरुण धवन के पीछे साइकल पर सवार दिखीं अनुष्का शर्मा