नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने में फंसी राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बिना मुलाकात किए ही जयपुर वापस लौट गई हैं. ललित मोदी विवाद के बाद वसुंधरा राजे नीति आयोग की बैठक में भाग लेने आज पहली बार दिल्ली पहुंची […]
नई दिल्ली. आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने में फंसी राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बिना मुलाकात किए ही जयपुर वापस लौट गई हैं. ललित मोदी विवाद के बाद वसुंधरा राजे नीति आयोग की बैठक में भाग लेने आज पहली बार दिल्ली पहुंची थी. इससे पहले माना जा रहा था कि वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर ललित मोदी मामले में अपनी सफाई देंगी.
शुक्रवार रात वसुंधरा मामले में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बीच लगभग दो घंटे लंबी बैठक हुई. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ललित मामले पर अपने बचाव में जो दस्तावेज पेश किए, उन दस्तावेजों पर एनडीए सरकार ने संतुष्टि जाहिर की है. वसुंधरा मामले पर अमित शाह ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की है.