Advertisement

मालेगांव बम धमाके का आरोपी लड़ेगा यूपी विधानसभा चुनाव

मालेगांव बम धमाकों का आरोपी रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में दो सीटों से चुनाव लड़ सकता है. कोर्ट ने उसे चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी हैं.

Advertisement
  • January 20, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: मालेगांव बम धमाकों का आरोपी रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय आने वाले यूपी विधानसभा चुनावों में दो सीटों से चुनाव लड़ सकता है. कोर्ट ने उसे चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी हैं.
 
रमेश उपाध्याय ने कोर्ट में ये अर्जी दी थी कि उसे उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने का मौका दिया जाये.
 
जिसके लिए उसने कोर्ट  में चुनाव प्रचार के लिए जमानत देने की याचिका दाखिल की थी. गुरूवार को मुम्बई की विशेष मकोका अदालत ने उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दे दी. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी और जेल अधिकारियों को भी उपाध्याय के चुनाव लड़ने पर कोई आपत्ति नहीं है.
 
ख़बरों के अनुसार अखिल भारतीय हिन्दू महासभा उसे दो सीटों से चुनाव मैदान में उतारना चाहती है, पर वह खुद बलिया जिले की बैरिया चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहता है.
 
 
उसका पैतृक गांव भी इसी चुनाव क्षेत्र में आता है. चुनाव प्रचार के लिए उपाध्याय ने 4 फरवरी से 4 मार्च तक की जमानत याचिका भी कोर्ट में दाखिल की है.  
 

Tags

Advertisement