Advertisement

Video: आम्रपाली दुबे ने दी भागने की धमकी तो बिफर गए निरहुआ, गुस्से में कर दी काट देने की बात

आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. आम्रपाली निरहुआ के गुस्से से डरती हुई दिखाई दे रही हैं. बता दें जोड़ी की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ी में से एक है.

Advertisement
Video: आम्रपाली दुबे ने दी भागने की धमकी तो बिफर गए निरहुआ, गुस्से में कर दी काट देने की बात
  • September 27, 2018 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी फिल्मों में अपनी सेक्सी अदा और अंदाज से आग लगाने वाली आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी फोटो औऍर वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. फिल्मों से ज्यादा उनके मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. निरहुआ के साथ आम्रपाली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में आम्रपाली भोजपुरी में ये कहती नजर आ रही हैं कि कल को मुझे कोई भगा ले गया तो क्या करबा तो ऐसे निरहुआ गुस्से में लाल हो गए और इस बात पर उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने कह दिया जिसके साथ भागोगी उसे काट देंगे. हालांकि ये दोनों का एक मजाकिया वीडियो है जो आमतौर पर ये शेयर करते रहते हैं. 

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ये जोड़ी जिस फिल्म में नजर आती है वो सुपर हिट होना तय होती है. दोनों की जोड़ी बेहद डिमांडिंग भी है. आम्रपाली दुबे के अभिनय के साथ साथ उनके डांस के भी पैश मुरीद हैं आम्रपाली तोहरा खातिर गाना उनका यू ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. आम्रपाली दुबे और रवि किशन ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला है. 

बता दें आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 जल्द ही रिलीज होने जा रही है हाल  ही में आम्रपाली ने इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था. इसके अलावा निरहुआ चलल लंदन में भी दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी. निरहुआ और आम्रपाली की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.  

https://www.instagram.com/p/BoOa5DoFefT/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=9y6uqjmjs3jh

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म निरुहुआ हिंदुस्तानी 3 इस छठ पूजा 2018 पर होगी रिलीज

आम्रपाली दुबे को छोड़ अंजना सिंह के साथ निकल पड़े भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, देखें वीडियो

Tags

Advertisement