Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Google 20th Birthday: 20 साल का हुआ गूगल, डूडल देख ताजा हो जाएंगी आपकी यादें

Google 20th Birthday: 20 साल का हुआ गूगल, डूडल देख ताजा हो जाएंगी आपकी यादें

Google 20th Birthday: गूगल गुरुवार को अपना 20वां जन्मदिन मना रहा है. हर किसी का जन्मदिन मनाने वाले गूगल ने गुरुवार को डूडल के जरिए अपना भी बर्थडे मनाया है जिसमें उसने लोगों की बरसों की यादें ताजा की हैं.

Advertisement
google doodle
  • September 27, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Google 20th Birthday: किसी बड़ी हस्ती का जन्मदिन या किसी और खास दिन को अपने की डूडल अंदाज में मनाने वाला गूगल आज अपनी ही 20वां जन्मदिन मना रहा है. ऐसे में गुरुवार को गूगल का डूडल और भी शानदार दिखाई पड़ा. इसमें दिखाया गया है कि 20 सालों नें गूगल और उसके कामकामें किस तरह के बदलाव आए हैं. लेकिन गूगल ने खास दिनों पर डूडल बनाने के अपने अंदाज को कभी नहीं छोड़ा. डूडल के जरिए गूगल लोगों का सिर्फ मनोरंजन नहीं करता बल्कि खास दिनों की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाता है. इस बार के डूडल में गूगल ने बीते 20 साल के दौरान बनाए गए बेहतरीन और यादगार डूडल की एक सीरीज तैयार की है. इसे देखकर आपकी गूगल से जुड़ी पुरानी यादें जरूर ताजा हो जाएंगी.

Google 20th Birthday: गूगल के हजारों डूडलों में से कई ऐसे भी हैं जो हमेशा के लिए यादगार रह गए. बता दें कि गूगल को साल 1998 में स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दो छात्रों ने गूगल सर्च इंजन लॉन्च किया था जिसकी मदद से लोगों को दुनिया भर की जानकारी जुटाने में मदद मिल सके. आज के समय में गूगल दुनिया का सबसे बेहतरीन सर्च इंजन है जो कि कुल 150 भाषाओं में उपलब्ध है और 190 से भी अधिक देशों में प्रयोग किया जाता है.

Happy Engineers Day 2018 Wishes: इस इंजीनियर्स डे पर अपने इंजीनियर दोस्तों को इन फोटो, ग्रीटिंग्स, व्हाट्सऐप मैसेज से करें विश

Google Doodle Happy Independence Day 2018: भारत में ट्रकों की सजावट से प्रेरित डूडल के जरिए गूगल ने देसी अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

https://youtu.be/k0ic0yzAkcw

Tags

Advertisement