नई दिल्ली : नकदी लेन-देन पर पैन कार्ड देने संबंधी नया नियम जल्द ही आ सकता है. सरकार लेन-देन में पैन कार्ड देने की सीमा घटा सकती है. इसके अलावा नकदी के इस्तेमाल को लेकर भी बजट में बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं.
अभी आपको
बैंक से 50 हजार रुपये या उससे ज्यादा निकालने पर पैन कार्ड देना होता है. लेकिन, ये सीमा घटाकर 30 हजार रुपये तक की जा सकती है. यानी अगर आप 30 हजार रुपये बैंक से निकालना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड दिखाना होगा.
लेस कैश अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
सूत्रों के मुताबिक
नोटबंदी और पैसे की निकासी पर पाबंदियों के बाद लेस कैश अर्थव्यवस्था से जो गति मिली है सरकार उसे खोना नहीं चाहती. इस संबंध में सरकार कई और ऐलान भी कर सकती है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एक तय सीमा से ऊपर नकदी देने पर कैश हैंडलिंग चार्ज भी लगा सकती है. सरकार इन कदमों के जरिए लेस कैश इकनॉमी को बढ़ावा देना चाहती है.
बता दें कि 8 नवंबर को
पीएम मोदी ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य करार दे दिया था. इसके बाद से देश में कैश की समस्या आ गई थी. इसे देखते हुए सरकार ने
आॅनलाइन पेमेंट को बढ़ावा दिया. फिलहाल कैश निकालने को लेकर काफी छूट दे दी गई है. एटीएम से पैसा निकालने की सीमा अब 10,000 रुपये तक बढ़ाई जा चुकी है.