IndvsEng: युवराज सिंह की धमाकेदार वापसी, वनडे में बनाया बेस्ट स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की.

Advertisement
IndvsEng: युवराज सिंह की धमाकेदार वापसी, वनडे में बनाया बेस्ट स्कोर

Admin

  • January 19, 2017 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कटक : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया ने युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की पारी की बदौलत इंग्लैंड के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. जिसमें टीम ने 6 विकेटों के नुकसान पर 381 रन बनाए.
 
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में युवराज की तीन साल बाद वापसी हुई है. पहले वनडे मुकाबले में युवी जहां 15 रन बनाकर ही पैवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरे वनडे में उन्होंने अपने चयन को सही साबित कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.
 
 
150 रनों की पारी
एक वक्त टीम इंडिया के 25 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद आए युवराज सिंह ने धोनी के साथ रिकॉर्ड साझेदारी कर धमाकेदार पारी खेली. अपनी पारी में युवराज ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बना डाले.
 
बेस्ट स्कोर
युवराज ने अपनी इस शानदार पारी में 21 चौके और 3 छक्के लगाए. युवराज ने करीब 5 साल 10 महीने बाद वनडे मैचों में शतक जड़ा है और इस स्कोर के साथ युवराज ने वनडे मैचों में अपना अपना बेस्ट स्कोर भी कायम कर दिया है.
 
 
14वां शतक
2011 के वर्ल्ड कप के बाद युवराज ने अब शतक ठोका है. 2011 वर्ल्‍ड कप के बाद की 17 पारियों में युवराज ने सिर्फ 18.32 की औसत से रन बनाए थे और इस बीच वो सिर्फ दो अर्द्धशतक ही लगा पाए. युवराज ने अपने 295वें वनडे में 14 वां शतक लगाया. यह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक और भारतीय जमीं पर सातवां शतक है.
 
लेडी लक
इस पारी में दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल खेलते हुए 256 रनों की मजबूत साझेदारी की. इसके साथ ही दोनों ने अपने बीच सबसे ज्‍यादा रनों की साझेदारी का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. युवराज ने 2016-17 रणजी सत्र में शानदार प्रदर्शन की बदौलत चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं नवंबर में युवराज की हेजल कीच से शादी होने के बाद इसे लेडी लक भी माना जा रहा है.

Tags

Advertisement