नई दिल्ली: इस बार की
गणतंत्र दिवस परेड में स्वदेशी तकनीक से बने
तेजस लड़ाकू विमान परेड में हिस्सा लेंगे. ऐसा पहली बार होगा की तेजस लड़ाकू विमान
26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेंगे.
26 जनवरी 2017 को देश अपना 67वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस अवसर पर पहली बार पूरी तरह से भारत में निर्मित लड़ाकू विमान तेजस दिल्ली के आसमान में अपने करतब दिखाएगा.
इस मौके पर तीन तेजस एयरक्राफ्ट ‘v’ फार्मेशन में रायसीना हिल्स के ऊपर से उड़ते हुए देखे जाएंगे. कुल मिलाकर 35 एयरक्राफ्ट गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपना कौशल दुनिया के सामने रखेंगे.
इस मौके पर महिला
पायलट भी वायुसेना के ट्रांसपोर्टर विमान C 17 उड़ाएगी. परेड में 144 हवाई युद्धक विमान हिस्सा लेंगे. ये परेड लगभग 14 किलोमीटर की होगी, जो
इंडिया गेट से लाल किला तक जाएगी.
भारतीय वायु सेना अपनी संगीत क्षमताओं का प्रदर्शन सेंट्रल पार्क में करेगी. इस परेड की संचालन की जिम्मेदारी पूरी तरह से महिला पायलट संभालेंगी.