इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले कल के मैच में
योगगुरु बाबा रामदेव और 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक की भिड़ंत खास रही. वहीं इस मुकाबले के पहले बाउट में मुंबई ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे बाउट में पंजाब ने बाउट जीतते हुए 1-1 की बराबरी कर ली.
बराबरी पर स्कोर
तीसरे बाउट में पंजाब के रियो ओलंपिक विजेता व्लादिमीर और मुंबई के राहुल अवारे के बीच दंगल खेला गया. जिसमें व्लादिमीर ने राहुल को 12-5 से पटखनी दी. चौथे बाउट में मुंबई ने वापसी करते हुए मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ला दिया. पांचवा बाउट ने पंजाब ने बाजी मारी तो छठे बाउट में मुंबई ने वापसी की और टीम स्कोर को 3-3 की बराबरी पर ला दिया.
जीत का दांव
इसके बाद सातवें बाउट में पंजाब की निर्मला देवी ने मुंबई की कैरोलिना को हराते हुए पंजाब की टीम को 4-3 से आगे कर दिया. आठवें बाउट में पंजाब की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए बाउट के साथ ही मैच पर 5-3 से कब्जा कर लिया. नौवें और आखिरी बाउट में मुंबई ने अपने नाम किया लेकिन मुकाबले में पंजाब ने 5-4 से बाजी मारी.