कटक : भारत-इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इससे पहले भारती पुणे वन-डे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है.
पहले वन-डे में कप्तान विराट कोहली की सेना 351 के लक्ष्य पर कब्जा करते हुए मैच अपने नाम किया. पहले वनडे मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया और रन लुटाते रहे. जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने 350 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की.
इस मैच में 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के एक समय में 70 के स्कोर से पहले ही चार बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव की 200 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम ने मैच में जीत हासिल की.
टीम इस प्रकार हैं
भारत
शिखर धवन, लोकश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या. रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार
इंग्लैंड
जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोय रूट, जोश बटलर, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियाम प्लनकेट, जेक बॉल