आपके नल में बहता पानी अगर बर्फ बन जाए तो क्या होगा? हिंदुस्तान का एक हिस्सा फ्रिज बन चुका है. घर पर बर्फ की मोटी चादर, गलियां, सड़कें सब के सब दो से तीन फीट तक बर्फ से ढक चुकी हैं.
January 18, 2017 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आपके नल में बहता पानी अगर बर्फ बन जाए तो क्या होगा? हिंदुस्तान का एक हिस्सा फ्रिज बन चुका है. घर पर बर्फ की मोटी चादर, गलियां, सड़कें सब के सब दो से तीन फीट तक बर्फ से ढक चुकी हैं.
करीब तीन करोड़ लोग बर्फ में कैद जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. खून जमाने वाली सर्दी में घरों में हीटर ऑन नहीं हो रहे क्योंकि बिजली नहीं है. कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है.
इंडिया न्यूज अपनी खास रिपोर्ट ‘ये हो गया’ में इन इलाकों का हाल बता रहा है. बर्फिस्तान बन चुके हिंदुस्तान की स्थिति जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो.