PWL2: योग गुरु बाबा रामदेव ने दिखाया ‘असली दंगल’, ओलंपिक स्टार को हराया

प्रो रेसलिंग लीग यानी PWL-2 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच में योग गुरु बाबा रामदेव और 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक की भिड़ंत खास रही.

Advertisement
PWL2: योग गुरु बाबा रामदेव ने दिखाया ‘असली दंगल’, ओलंपिक स्टार को हराया

Admin

  • January 18, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ‘प्रो रेसलिंग लीग’ यानी PWL-2 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई महारथी और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला गया. इस सेमीफाइनल मैच में योग गुरु बाबा रामदेव और 2008 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुके एंड्रे स्टैड्निक की भिड़ंत खास रही. 
 
 
दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर के केडी जाधव हॉल में खेले गए इस मैच में रामदेव और एंड्रे के बीच फ्रेंडली मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में बाबा रामदेव ने विदेशी पहलवान को धूल चटा दी. बाबा ने असली दंगल दिखाते हुए ओलंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट को 12-0 से मात दी.
 
स्टेमिना बढ़ाने के लिए कसरत
इससे पहले भी बाबा रामदेव कुश्ती में हाथ आजमा चुके हैं. पंतजलि योगपीठ के स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने ओलंपिक विजेता सुशील कुमार की मौजूदगी में कुश्ती लड़ी थी. रामदेव का कहना है कि वो रोज स्टेमिना बढ़ाने के लिए कसरत करते हैं और जब कभी भी समय मिलता है तो वह रेसलिंग के बारे में जानने के लिए अखाड़ा जाते हैं.
फाइनल
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मुंबई महारथी को एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने हराकर फाइनल की टिकट अपने नाम कर ली. PWL सीजन 2 का फाइनल मुकाबला 19 जनवरी शाम 7 बजे से हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.

Tags

Advertisement