Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब : कार से करोड़ों का 160 किलो सोना बरामद, तीन गिरफ्तार

पंजाब : कार से करोड़ों का 160 किलो सोना बरामद, तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने मोहाली से एक कार में से करोड़ों रुपये का 160 किलो कच्चा सोना बरामद किया है. इस सोने को ले जा रहे तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है.

Advertisement
  • January 18, 2017 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मोहाली : पंजाब पुलिस ने मोहाली से एक कार में से करोड़ों रुपये का 160 किलो कच्चा सोना बरामद किया है. इस सोने को ले जा रहे तीन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत करीब 21 करोड़ रुपये है.
 
 
एसपी सिटी परविंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एयरपोर्ट रोड पर पुलिस नाका लगाया गया था. शाम करीब 6.30 बजे वहां से गुजर रही क्रेटा कार को चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस ने गाड़ी में रखे सफेद बोरो में भरे सामान के बारे में पूछा तो कार चला रहा राकेश कुमार इसे कैमिकल बताते हुए बिल दिखाने लगा.
 
 
लेकिन पुलिस को शक होने पर कार की तलाश के दौरान एक क्विंटल 57 किलो कच्चा सोना बरामद किया. इस रॉ गोल्ड से 90 किलो शुद्ध सोना निकल सकता है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये होगी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कच्चा सोना दिल्ली से हिमाचल ले जाया जा रहा था. 

Tags

Advertisement