जोधपुर. बॉलीवु़ड एक्टर
सलमान खान को
जोधपुर कोर्ट ने आर्म्स एक्ट मामले में बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया है.
खबर के अनुसार सलमान खान मामले की सुनवाई के लिए सुबह 11.40 बजे अदालत पहुंच गए थे. इससे पहले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सलमान खान को आधे घंटे में कोर्ट में हाजिर होने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद यह फैसला आया है. बता दें कि सलमान मंगलवार को अपनी बहन के साथ जोधपुर पहुंच गए थे.
क्या है मामला
यह मामला 18 साल पुराना है. सलमान पर साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान कांकणी गांव में दो काले हिरणों के कथित शिकार के दौरान कथित रूप से उन हथियारों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था, जिनके लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी.
इस मामले पर वन विभाग ने उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सलमान खान पहले दो बार जोधपुर जेल भी जा चुके हैं.