Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटे संग बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी

बेटे संग बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और दो राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर के साथ आज बीजेपी में शामिल होंगे. खबरों के अनुसार तिवारी अपने बेटे रोहित के लिए कुमाऊं रीजन से टिकट चाह रहे हैं जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है.

Advertisement
  • January 18, 2017 5:46 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और दो राज्यों (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. खबरों के अनुसार तिवारी अपने बेटे रोहित के लिए कुमाऊं रीजन से टिकट चाह रहे हैं जिसके लिए बीजेपी तैयार हो गई है. एएनआई के अनुसार दोनों बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
 
 
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य भी बीजेपी में शामिल हो गए थे. राज्य के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा समेत 9 कांग्रेस एमएलए भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.
 
 
बता दें कि 91 साल के नरायण दत्त तिवारी तीन बार अविभाजित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2002 में उत्तराखंड राज्य बनने के बाद वह 2002 से 2007 तक इस राज्य के भी सीएम रहे. इसके अलावा 1986–1987 में, तिवारी प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कैबिनेट में विदेश मंत्री बने. वहीं साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल पद पर थे.
 

Tags

Advertisement