Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP के चुनावी रण में कांग्रेस करेगी ‘साइकिल’ की सवारी, आज हो सकता है एसपी से गठबंधन का ऐलान

UP के चुनावी रण में कांग्रेस करेगी ‘साइकिल’ की सवारी, आज हो सकता है एसपी से गठबंधन का ऐलान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हु्ए कांग्रेस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है. कहा जा रहा है कि इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और गठबंधन का औपचारिक ऐलान आज शाम तक कर दिया जाएगा.

Advertisement
  • January 18, 2017 3:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हु्ए कांग्रेस समाजवादी पार्टी से गठबंधन कर सकती है. कहा जा रहा है कि इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और गठबंधन का औपचारिक ऐलान आज शाम तक कर दिया जाएगा.
 
राहुल आज जा रहे हैं लखनऊ
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ जा रहे हैं, कहा जा रहा है कि इस दौरान वह महागठबंधन को आखिरी रुप देंगे, जिसके बाद इसका ऐलान होगा. यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकदल का भी गठबंधन होगा. खबर है कि कांग्रेस को 80-85 और RLD को 25-30 सीटें मिल सकती हैं.
 
हालांकि कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कल कह दिया था कि समाजवादी पार्टी से कांग्रेस का गठबंधन होगा और अगले 24 घंटों में इसका ऐलान भी हो सकता है.
 
 
वहीं कांग्रेस की तरफ से यूपी में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने भी उम्मीदवारी छोड़ने के लिए हामी भर दी है. उन्होंने कहा कि जैसे कि कहीं भी दो सीएम के उम्मीदवार एक गठबंधन या पार्टी की तरफ से नहीं हो सकते तो मैं सीएम पद की उम्मीदवारी छोड़ने के लिए तैयार हूं, यूपी में अखिलेश यादव ही सीएम पद के प्रत्याशी होंगे. 
 
गठबंधन की थी सुगबुगाहट
गौरतलब है ​कि अखिलेश यादव और कांग्रेस के गठबंधन की सुगबुगाहट पहले से ही थी. अखिलेश यादव दिसंबर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिले भी थे. वहीं, चुनाव आयोग में अखिलेश यादव का पक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने रखा था.
 

Tags

Advertisement