Kundali Bhagya 25 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018, करण मोनिशा के पास आता है कि वो ये पता कर सके कि क्या मोनिशा अब भी उसके साथ रोका करना चाहती है. कुंडली भाग्य 25 सितंबर लेकिन उससे पहले ही पृथ्वी मोनिशा को कहता है कि अगर वो ये रोका नही करेगी तो वो उसके बॉयफ्रैंड को मार देगा.
नई दिल्ली:Kundali Bhagya 25 September 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य करण मोनिशा के पास आता है कि वो ये पता कर सके कि क्या मोनिशा अब भी उसके साथ रोका करना चाहती है. कुंडली भाग्य लेकिन उससे पहले ही पृथ्वी मोनिशा को कहता है कि अगर वो ये रोका नही करेगी तो वो उसके बॉयफ्रैंड को मार देगा. मोनिशा नही चाहती है कि वो करण से रोका करे लेकिन डर की मारी वो करण को कहती है कि वो उससे प्यार करने लगी है. और उसके बिना नही रह सकती है. करण ये सुनकर हैरान हो जाता है लेकिन वो अगले ही पल अपने को संभालता है और उसे कहता है कि वो भी उससे प्यार करता है और उसके लिये कुछ भी कर सकता है.
9.35 कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018 समीर सृष्टी और ऋषभ को साथ में हंसता हुआ देख लेता है वो जलन के मारे सृष्टी से लड़ता है. वो उसे कहता है कि वो ना तो ऋषभ की तरह हैंडसम है और ना ही करण की तरह सक्सेसफुल. कुंडली भाग्य वो कहता है कि उसने उन दोनो को साथ देख लिया है जिसके बाद सृष्टी उससे कह देती है कि वो उसे काफी मिस करती है जिसे सुन समीर भी इकरार करता है कि वो भी उसे काफी पंसद करता है.
9.40 कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018 ना चाहते हुए भी करण का रोका मोनिशा के साथ पूरा हो जाता है. करण मोनिशा के साथ घरवालों का आशिर्वाद लेता है. वो कहता है कि वो मोनिशा के साथ डांस करेगा. जिसे सुन प्रीता को गुस्सा आ जाता है वो पृथ्वी से कहती है कि वो भी उसके साथ डांस करना चाहती है वहीं शर्लिन भी ऋषभ से कहती है कि वो डांस करे. तीनो डांस तो करते हैं लेकिन तीनो डांस तो साथ करते हैं पर ध्यान अपने प्यार पर होता है.
9.45 कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018 प्रीता को करण पर काफी गुस्सा आता है. वो सोचती है कि उसने करण को मोनिशा के साथ प्यार का नाटक करने को कहा था लेकिन वो तो ओवर एक्टिंग कर रहा है. कुंडली भाग्य रोके के बाद मोनिशा जाने के लिये सब घरवालों से मिलती है जहां वो लोग उसके साथ प्यार का झूठा नाटक करते हैं. करण प्रीता का चेहरा देख कर सोचता है कि वो वही कर रहा है जो प्रीता चाहती है ऐसे में वो उससे नाराज क्यों है.
9.50 मोनिशा के जाने के बाद करण के पापा महेश अपनी बीवी राखी पर गुस्सा हो जाता है वो कहता है कि राखी को सबके सामने मोनिशा से प्यार जताने की क्या जरूरत थी वो कहता है कि क्या वो नही जानती है कि वो लोग मोनिशा से करण का रोका नही करवाना चाहते है लेकिन फिर भी घर वाले उसे प्यार क्यों जता रहे हैं. जिसे वहां खड़ा पृथ्वी और शर्लिन सुन लेते हैं.
9.55 कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018 महेश की मां यानि करण की दादी उसे चुप करा वहां से ले जाती है और अकेले में समझाती है कि भले ही प्रीता और उसका परिवार उनका अपना है लेकिन शर्लिन और पृथ्वी पर विश्वास नही किया जा सकता है क्योंकि क्या पता उन लोगो में से कोई शर्लिन से मिला हुआ हो.
10 कुंडली भाग्य 25 सितंबर 2018, पृथ्वी मोनिशा के कमरे में उसे थैंक्स बोलने उसके कमरे में जाता है वो उसे कहता है कि लूथरा हाउस उसके साथगेम खेल रहा है. वो कहता है कि उसके पीछे महेश उसके बारे में क्या कह रहा था. मोनिशा पृथ्वी पर चिल्लाती है वो कहती है कि वो ये सब जानती है वो बस उसे उसके बॉयफ्रैंड से बात कराए लेकिन पृथ्वी मना कर देता है. वो उसे कहता है कि घरवाले उसके खिलाफ ट्रैप कर रहे हैं. लेकिन वो लोग उल्टा उन लोगो का ही ट्रेप कर लेंगे.
आसमानी कलर का छाता पकड़े हुए बेहद ही स्टाइलिश पोज में नजर आई सनी लियोन