बर्फ की चादर से सफेद हुआ मां वैष्णों का दरबार

पहाड़ों पर प्रचंड बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सर्द कर दिया है. इतनी ज्यादा और लगातार बर्फबारी शायद ही पहले कभी हुई हो. आसमान से आई इस सफेद आफत ने शहर के शहर, गांव के गांव लाखों करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

Advertisement
बर्फ की चादर से सफेद हुआ मां वैष्णों का दरबार

Admin

  • January 17, 2017 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर: पहाड़ों पर प्रचंड बर्फबारी ने पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज सर्द कर दिया है. इतनी ज्यादा और लगातार बर्फबारी शायद ही पहले कभी हुई हो. आसमान से आई इस सफेद आफत ने शहर के शहर, गांव के गांव लाखों करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इस बर्फबारी में माता वैष्णो का दरबार को बर्फिस्तान में तब्दील कर दिया है.
 
मां वैष्णो के दरबार में ऐसी बर्फबारी पहली बार हुई है. कटरा से लेकर भवन तक करीब दो फुट मोटी बर्फ की परत जम गई है. पूरा का पूरा त्रिकुटा पहाड़ जैसे बर्फ में जम गया हो. माता की प्रतिमा के चारों ओर बर्फ ही बर्फ पसरी है और उसपर आसमान से लगातार सफेद आफत बरस रही है.
 
मां के दरबार तक पहुंचने वाला रास्ता में बर्फ की मोटी परत जमा है. पेड़-पौधे सब बर्फ से लदे हैं. दीवारों पर रेलिंग पर हर जगह बर्फ का कब्जा है. वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार कुदरत की मेहरबानी से दोहरा फायदा हो रहा है. एक तो भीड़ कम होने से मां का दर्शन जल्दी हो जा रहा है और दूसरा उन्हें बर्फबारी का मजा लेने का भी भरपूर मौका मिल रहा है.
 
हालांकि मां के दरबार तक जाने वाले रास्तों पर से बर्फ हटाने का काम भी चल रहा है लेकिन रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से माता का मंदिर परिसर लगातार बर्फ से ढका हुआ है. सिर्फ वैष्णो देवी मंदिर ही नहीं,  इस बार की बर्फबारी ने पूरे जम्मू को सफेद कर दिया है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement