Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • यूपी में शिक्षा अधिकारी पर विभाग को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का आदेश जारी करने का आरोप

यूपी में शिक्षा अधिकारी पर विभाग को समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डालने का आदेश जारी करने का आरोप

यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कथित तौर पर एक सरकारी पत्र लिख कर सभी स्कूल प्रिंसिपल से समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने की मांग अपील की है. हालांकि इस अधिकारी ने इस चिट्ठी को झूठा बताया हैं.

Advertisement
  • January 17, 2017 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बलिया: यूपी सरकार के एक अधिकारी ने कथित तौर पर एक सरकारी पत्र लिख कर सभी स्कूल प्रिंसिपल से समाजवादी पार्टी को वोट दिलाने की मांग अपील की है. हालांकि इस अधिकारी ने इस चिट्ठी को झूठा बताया हैं. 
 
बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह की तरफ से लिखा गया एक सरकारी लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस लेटर में सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रिंसिपल से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट करने को कहा गया है.
 
इसके साथ ही चिट्ठी में प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई योजनाओं का गुणगान किया गया है. पत्र में लैपटॉप और समाजवादी मोबाइल योजना के बारे भी बताया गया है.
 
अब सोशल मीडिया में लेटर वायरल होने के बाद रमेश सिंह का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई भी पत्र नहीं लिखा है. उनका कहना है कि कुछ प्रिंसिपल जो उनकी द्वारा हटाये गए है वो शिक्षा माफिया के साथ मिलकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे है.
 
 
उन्होंने कहा कि लेटर पर लिखा डिस्पैच नंबर और हस्ताक्षर दोनों फर्जी है. वह उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे जिन्होंने ये काम किया है.

Tags

Advertisement