Advertisement

एयर एशिया का बंपर आॅफर, 407 रुपए में उठाएं हवाई सफर का मजा

अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन उसके खर्चे से डरते हैं, तो ये सस्ता आॅफर आप जरूर अपना सकते हैं. बजट एयरलाइन एयर ​एशिया काफी कम दाम में हवाई सफर कराने का आफॅर लाई है.

Advertisement
  • January 17, 2017 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : अगर आप हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन उसके खर्चे से डरते हैं, तो ये सस्ता आॅफर आप जरूर अपना सकते हैं. बजट एयरलाइन एयर ​एशिया काफी कम दाम में हवाई सफर कराने का आफॅर लाई है. 
 
कंपनी ने ‘2017 अर्ली बर्ड सेल’ नाम से नया आॅफर लॉन्च किया है जिसके तहत सिर्फ 407 रुपए में हवाई सफर किया जा सकता है. इसके अलावा कुछ विदेशी रूटों पर भी कंपनी ने किराये में छूट दी है. हालांकि, ये आॅफर सिर्फ एक तरफ की यात्रा पर ही लागू होगा. 
 
सबसे कम कीमत इंफाल से गुवाहाटी
इस आॅफर का फायदा पाने के लिए आपको 22 जनवरी तक टिकट बुक करानी होगी. वहीं, इससे 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 तक की यात्रा की जा सकती है. इस आॅफर में सबसे कम टिकट इंफाल से गुवाहाटी का 407 रुपए है. 
 
हवाई यात्रियों में इजाफा
इसके अलावा गोवा से हैदराबाद की टिकट 877 रुपए, हैदराबाद से बैंगलुरु 938 रुपए, पुणे से बैंगलुरु 821 रुपए और बैंगलुरु से हैदराबाद 663 रुपए है. 
 
बता दें कि एयर एशिया के अलावा इस वक्त जेट एयरवेज, एयर इंडिया, गो एयर, स्पाइजेट औइ इंडिगो भी हवाई यात्रा के आकर्षक आॅफर दे रही हैं. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अनुसार नवंबर 2016 में भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 22.3 फीसदी इजाफा हुई है.  
 

 

Tags

Advertisement