Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम की पाक को दो टूक, आतंकवाद और शांति वार्ता एक साथ संभव नहीं

पीएम की पाक को दो टूक, आतंकवाद और शांति वार्ता एक साथ संभव नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में दूसरे रायसीना डायलॉग कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इस अवसर आप सभी को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है.

Advertisement
  • January 17, 2017 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में दूसरे रायसीना डायलॉग कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इस अवसर आप सभी को संबोधित करना मेरे लिए सम्मान की बात है.
 
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा,’मई 2014 में भारत के लोगों ने एक नए युग की शुरुआत की, मेरे देशवासियों ने एक स्वर में मेरी सरकार में भरोसा दिखाते हुए, परिवर्तन का मेंडेट दिया.’
 
 
 
उन्होंने आगे कहा,’विश्व को भारत के क्रमवार विकास की उतनी ही जरूरत हैं जितनी भारत को विश्व की. हमारी इच्छा देश में बदलाव आए.’
 
 
 
इस मौके पर पीएम ने कहा कि हमें एशिया में ऐसी ताकतों को रोकने की जरूरत है जो अलगाववाद को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं लाहौर गया था पर भारत अकेले शांति के रस्ते पर नहीं चल सकता.
 
उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान को भारत से बात करनी है तो उसे पहले आतंक के रास्ते पर चलना छोड़ना होगा. मैं पड़ोसी मुल्कों के साथ अच्छे सम्बन्ध चाहता हूं. इसलिए मैंने सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया.

Tags

Advertisement