मॉक ड्रिल में नकली दंगाईयों ने फहराया केसरिया झंडा, बीजेपी भड़की

इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद में पुलिस की मॉक ड्रिल में नकली दंगाईयों के हाथ में केसरिया झंडा होने से विवाद हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दंगाईयों के हाथ में केसरिया झंडा पकड़ा दिए और उनका पीछा किया. विहिप ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. बीजेपी नेता रामेश्वर […]

Advertisement
मॉक ड्रिल में नकली दंगाईयों ने फहराया केसरिया झंडा, बीजेपी भड़की

Admin

  • June 26, 2015 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद में पुलिस की मॉक ड्रिल में नकली दंगाईयों के हाथ में केसरिया झंडा होने से विवाद हो गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने दंगाईयों के हाथ में केसरिया झंडा पकड़ा दिए और उनका पीछा किया. विहिप ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति की है. बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि यूपी सरकार ने ऐसा जानबूझकर कराया है. हालांकि इलाहाबाद एसएसपी केएस इमैनुएल के मुताबिक झंडे का रंग केसरिया होना महज इत्तेफाक है और यह किसी भी रंग का हो सकता था.

वहीं इस मॉक ड्रिल में पुलिस डमी दंगाईयों से पूरी तरह बैक फुट पर नजर आई. कई पुलिस वाले जरा सा भागने पर ही हांफते हुए देखे गए. 

Tags

Advertisement