वाशिंगटन : चांद पर आखिरी बार कदम रखने वाले अंतरिक्ष यात्री जीन सरनान का निधन हो गया है. उनकी उम्र 82 साल थी. उनके निधन की खबर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दी है. उनका जन्म 14 मार्च को शिकागो के पास हुआ था. कैरियर की शुरुआत में वे नौसेना में पायलट थे.
सरनान का निधन अस्पताल में हुआ. निधन के वक्त उनके परिवार के सदस्य भी साथ थे. परिवार के सदस्यों ने बताया मरते दम तक अंतरिक्ष के प्रति उनका आकर्षण कम नहीं हुआ था. इस उम्र में भी वे अंतरिक्ष के अभियानों को देखना चाहते थे.
सरनान 1972 में अपोलो 17 अंतरिक्ष यान के कमांडर थे. चांद पर जाने वाले वे आखिरी व्यक्ति थे. उन्होंने तीन बार अंतरिक्ष की यात्रा की थी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.