नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता सोम बहादुर पून भी अब पेशेवर मुक्केबाजी करेंगे. सोम बहादुर ने भारतीय मुक्केबाजी परिषद के साथ अनुबंध करके पेशेवर बनने का फैसला किया है. सोम बहादुर अब 29 जनवरी को इंफाल में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत करने वाले हैं.
एक वक्त ऐसा भी था जब सोम बहादुर ने संन्यास लेकर कोच बनने का फैसला कर लिया था. पेशेवर मुक्केबाजी में करियर की शुरुआत का पहला मुकाबला सोम बहादुर का थाईलैंड के मनोप सिथीम से होगा. सोम बहादुर का करियर बीमारी के कारण भी काफी प्रभावित रहा है.
बता दें कि 29 जनवरी को इंफाल में पूर्व विश्व चैंपियन एल सरिता देवी भी पेशेवर मुक्केबाज के रूप में पदार्पण करेंगी. सरिता देवी का पहला मुकाबला हंगरी की सोफिया बेडो से होगा.