Advertisement

जवानों की इस बदहाली का जिम्मेदार कौन?

इस बात से कौन इंकार कर सकता है कि हम अगर आज देश में दो वक्त की रोटी सुकून के साथ खा रहे हैं और परिवार के साथ चैन की नींद सो रहे हैं तो इसके पीछे हमारी सीमाओं पर खड़े देश के वो जवान हैं जो अपनी जान हथेली पर लेकर चौबीसो घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.

Advertisement
  • January 16, 2017 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इस बात से कौन इंकार कर सकता है कि हम अगर आज देश में दो वक्त की रोटी सुकून के साथ खा रहे हैं और परिवार के साथ चैन की नींद सो रहे हैं तो इसके पीछे हमारी सीमाओं पर खड़े देश के वो जवान हैं जो अपनी जान हथेली पर लेकर चौबीसो घंटे हमारी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
 
ये ही वो लोग जो हमारी चैन की नींद के लिए अपनी नींद का बलिदान करते हैं. ये वो ही लोग हैं जो हमारी रोटियों के लिए खुद के खाने का ख्याल नहीं करते. ये वही लोग हैं जो हमारे परिवारों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से दूर रहते हैं. 
 
लेकिन बीते कुछ दिनों से इन्हीं जाबांजों के जो हालात सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं. एक के बाद एक देश के जवानों में फैला अंसतोष सोशल मीडिया के जरिए सामने आ रहा है. कहीं कोई खाने को लेकर शिकायत कर रहा है तो कहीं कोई उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की शिकायत कर रहा है. इतना ही नहीं हम सबों को चैन की नींद देने वाला कोई जवान खुद इतने डिप्रेशन में है कि सुसाइड कर रहा है. 
 
आज जवाब तो देना होगा में सवाल पूरे देश से है क्योकि इन्हीं लोगों की वजह से हम और आप हैं. सवाल है देश के लिए मर मिटने वाले अपनी जिंदगी से परेशान क्यों ?
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags

Advertisement