Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सिद्धू पर हरसिमरत कौर का तीखा हमला, राहुल गांधी को बताया नशेड़ी

सिद्धू पर हरसिमरत कौर का तीखा हमला, राहुल गांधी को बताया नशेड़ी

केंद्रीय मंत्री और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने पर तीखा हमला बोला है. कौर ने कहा है कि जिस पार्टी ने हमारे भाईयों पर कत्लेआम किया, धार्मिक स्थानों पर तोपों और टैंकों से गुरू ग्रंथ साहब जी की बेअदबी की, गोलियां चलाईं.

Advertisement
  • January 16, 2017 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अमृतसर: केंद्रीय मंत्री और बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर ने नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस ज्वाइन करने पर तीखा हमला बोला है. कौर ने कहा है कि जिस पार्टी ने हमारे भाईयों पर कत्लेआम किया, धार्मिक स्थानों पर तोपों और टैंकों से गुरू ग्रंथ साहब जी की बेअदबी की, गोलियां चलाईं. मुबारक है सिद्धू साहब को जो ये उनको घर वापसी लगती है.
 
 
कौर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद ही नशा करते होंगे इसलिए इन्हें पंजाब के 70 फीसदी लोग नशेडी नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने सिद्धू को पाकिस्तान जाने तक की सलाह दे डाली उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने पैर तीन नाव पर रखते हैं, वो कभी बीजेपी में जाते हैं, कभी कांग्रेस में.. तो क्यों न वो थोड़ा आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान चले जाएं.
 
 
बता दें कि सिद्धू ने कहा कि मैं पैदायशी ही कांग्रेसी हूं, मेरा अस्‍तीत्‍व कांग्रेस में है और अब मैं वापस अपनी जड़ों से जुड़ गया हूं. मैं फिर से अपने घर लौट आया हूं. मेरे पिता बरसों तक कांग्रेस ही में रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि सिद्धू पार्टी को मां कहता था, लेकिन मां तो कैकेयी जैसी भी होती हैं. हालांकि सबको पता है कि पंजाब में मंथरा का रोल कौन निभाता है. 
 
 
नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. राहुल गांधी की मीटिंग के बाद सिद्धू ने यह फैसला लिया. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगे. जहां सिद्धू का मुकाबला बीजेपी के राजेश हनी से होगा.

Tags

Advertisement