ललित मोदी की मदद कर आलोचनाओं से घिरीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकती हैं. दरअसल कल नीति आयोग की बैठक है जिसमें वसुंधरा को भी हिस्सा लेना है और इस दौरान उनकी मोदी से मुलाक़ात होना तय माना जा रहा है. दूसरी तरफ सुषमा स्वराज के विवाद के बाद आज पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है.
नई दिल्ली. ललित मोदी की मदद कर आलोचनाओं से घिरीं राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात कर सकती हैं. दरअसल कल नीति आयोग की बैठक है जिसमें वसुंधरा को भी हिस्सा लेना है और इस दौरान उनकी मोदी से मुलाक़ात होना तय माना जा रहा है. दूसरी तरफ सुषमा स्वराज के विवाद के बाद आज पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है.
गौरतलब है कि विदेश मत्री सुषमा स्वराज द्वारा ललित मोदी की मदद का मामला सामने आने के बाद सियासी भूचाल मचा है. वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम आने से भी सरकार के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है. गौरतलब है कि वसुंधरा राजे को आज अमित शाह से मिलना था, लेकिन उन्होंने अपना निर्धारित कार्यक्रम ऐन मौके पर रद्द कर दिया. सूत्रों के मुताबिक शाह ने गुरुवार शाम प्रधानमंत्री आवास पर उनसे मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा हुई.