Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सफेद वेडिंग गाउन में सजी जैकलीन फर्नाडिस की क्यूट स्माइल पर आ जाएगा आपका दिल

सफेद वेडिंग गाउन में सजी जैकलीन फर्नाडिस की क्यूट स्माइल पर आ जाएगा आपका दिल

बॉलीवुड में अपने बेहतर स्टाइल और हॉटनेस और अपनी परफेक्ट बॉडी के लिए मशहूर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस नेअपने फैंस के साथ एक और हॉट और क्यूट फोटो शेयर की है. दुल्हन के लिबास में सजी जैकलीन अपनी बड़ी सी स्माइल के साथ काफी क्यूट लग रही है. वैसे बता दें जैकलीन की ये फोटो उनके बचपन के दिनों की है जहां जैकलीन अपने पापा के साथ खड़ी नजर आ रही है. जैकलीन के पापा भी कुछ कम हैंडसम नहीं लग रहे है. फैंस भी जैकलीन की इस फोटो पर अपना प्यार लुटा रहे है.

Advertisement
jacquleine fernandez looks super cute with dad in white wedding gown in his childhood
  • September 24, 2018 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस और अपनी हॉटनेस के लिए मशहूर जैकलीन फर्नाडिस सोशल मीडिया पर अपनी हॉट बिकीनी और वेकेशन फोटो शेयर करती रहती है. अपनी क्यूट स्माइल के लिए फेमस जैकलीन ने एक बार फिर अपनी क्यूट फोटो शेयर की है. व्हाइट वेडिंंग गाउन में सजी जैकलीन अपनी बड़ी सी स्माइल के साथ पापा के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है. क्यूट सी जैकलीन ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है.

बचपन से ही लगता है जैकलीन को दुल्हन बनने का काफी शौक है तभी तो देखिए कैसे व्हाइट दुल्हन के लिबास में सजी जैकलीन चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिए अपने पापा के साथ मुस्कुरा रही है. इस फोटो के साथ जैकलीन ने कैप्शन में अच्छे पुराने दिन! पेजर्स/ बीपर्स को कौन याद करता है ?? भी लिखा. लगता है ये जैकलीन की उन दिनों की फोटो है जब पेजर्स और बीपर्स का इस्तेमाल हुआ करता था जो कि आज कम ही देखने को मिलता है.

जैकलीन की इस खूबसूरत फोटो को देख उनके फैंस भी उन्हें स्वीट, हॉट और क्यूट बोल रहे है तो उनकी स्माइल की भी जमकर तारीफ हो रही है. जैकलीन फिलहाल अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगी हुई. इस बार जैकलीन की जोड़ी कार्तिक आर्यन के साथ जमी है. दोनों पहली बार स्क्रीन पर तेलुगू की हिंदी रिमेक में साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इसके अलावा जैकलीन अपने खूबसूरत वेकेशन में काफी बिजी है जिसकी फोटो वो फैंस के साथ शेयर कर रही है.

https://www.instagram.com/p/BoGtA9rHnKr/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/Bn2QU1VHH-P/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BnuhXy5HjB2/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/BniCokBn0wI/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

https://www.instagram.com/p/Bm6lrX8nMSs/?hl=en&taken-by=jacquelinef143

जैकलीन फर्नांडिस ने नाइटी में कराया फोटोशूट, वीडियो देख फैंस बोले- सुपर हॉट

जैकलीन फर्नांडिस को है जिनसे प्यार वो हैं सलमान खान के एकदम खास, किस करते वायरल हुआ वीडियो

Tags

Advertisement