Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इन आठ अमीर लोगों के पास है दुनिया की आधी आबादी के बराबर संपत्ति

इन आठ अमीर लोगों के पास है दुनिया की आधी आबादी के बराबर संपत्ति

सिर्फ 8 अमीरों के पास दुनिया की आधी आबादी के बराबर संपत्ति है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. सोमवार को ऑक्सफैम द्धारा जारी इस रिपोर्ट में अमेरिका के 6, स्पेन और मेक्सिको के एक-एक उघोगपति हैं.

Advertisement
  • January 16, 2017 6:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन. सिर्फ 8 अमीरों के पास दुनिया की आधी आबादी के बराबर संपत्ति है. यह बात एक रिपोर्ट में कही गई है. सोमवार को ऑक्सफैम द्धारा जारी इस रिपोर्ट में अमेरिका के 6, स्पेन और मेक्सिको के एक-एक उघोगपति हैं.
 
बता दें कि इस समय दुनिया की आबादी सात अरब से ज्यादा है. इसका आधा लगभग 3.6 अरब लोगों के बराबर संपत्ति सिर्फ आठ धनकुबेरों के पास होना हैरान करने वाला है. हमारे समाज में अमीरी और गरीबी की खाई लगातार चौंड़ी होती जा रही है.
 
ये 8 बिजनेसमैन हैं
 
– बिल गेट्स: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स 
– मार्क जुकरबर्ग: फेसबुक के को-फाउंडर 
– जेफ बेजोस: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर 
– वॉरेन बफे: इन्वेस्टर
– अमेंसियो ओर्टेगा: इंडिटेक्स के फाउंडर
– कार्लोस स्लिम: मेक्सिको के बिजनेसमैन
– लैरी एलीसन: ओरैकल के फाउंडर
– माइकल ब्लूमबर्ग: न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर हैं
 
 
फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची से इन आठ उद्योगपतियों का चयन किया गया है. ऑक्सफेम ने कहा है कि अमीर और गरीब के बीच की खाई एक साल पहले की तुलना में अब और अधिक हो गई है और यह लगातार बढ़ती जा रही है.
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में जहां गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं गरीबी भी बढ़ रही है. इससे लोगों में असंतोष बढ़ा है. दुनिया के आधे गरीब पहले से और गरीब हुए हैं. बता दें कि 2010 में दुनिया के 43 लोगों के पास दुनिया के आधे लोगों के बराबर संपत्ति थी.  

Tags

Advertisement