Batti Gul Meter Chalu Box Office Collection Day 4 : शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतन की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 3 करोड़ 16 लाख रुपए का बिजनेस किया है. रिलीज के बाद से अब तक फिल्म ने 26.42 लाख का बिजनेस कर लिया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू शुक्रवार को ही सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 3 करोड़ 16 लाख का बॉक्स ऑफिस क्लेकशन किया है. शाहिद कपूर की फिल्म ने अब तक 26 करोड़ 42 लाख का बॉक्स ऑफिस क्लेकशन कर लिया है. फिल्म में शाहिद श्रद्धा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
बत्ती गुल मीटर चालू ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.76 करोड़ रुपए का बिजनेस कर शानदार ओपनिंग की है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 7.96 करोड़ रुपए की बिजनेस कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 14 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. वहीं बत्ती गुल मीटर चालू ने तीसरे दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ 54 लाख रुपए कमाए हैं.
बता दें कि, शाहिद कपूर और यामी गौतन की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में यामी गौतम और शाहिद कपूर बढ़े हुए बिजली के बिल के कारण कोर्ट पहुंच जाते हैं. शाहिद कपूर और यामी गौतम के वकील किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म की कहानी की बात करें तो बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी बिजली की समस्या पर आधारित है.
श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में शाहिद कपूर उत्तराखंड के छोटे से टिहरी गांव में रहने वाले एक युवक का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी उसी गांव की एक लड़की का रोल निभा रही हैं तो वहीं यामी गौतम एक सरकारी वकील की भूमिका में नजर आ रही हैं.
#BattiGulMeterChalu Fri 6.76 cr, Sat 7.96 cr, Sun 8.54 cr, Mon 3.16 cr. Total: ₹ 26.42 cr. India biz. #BGMC
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2018
मूवी रिव्यू- बत्ती गुल मीटर चालू- जानिए टॉयलेट एक प्रेम कथा जैसी बात आ पाई कि नहीं