दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिसीमन को एलजी की मंजूरी, सोमवार को जारी हो सकती है अधिसूचना

नगर निगम चुनाव के प्रस्तावित परिसीमन को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी. दो से तीन दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है.

Advertisement
दिल्ली नगर निगम चुनाव के परिसीमन को एलजी की मंजूरी, सोमवार को जारी हो सकती है अधिसूचना

Admin

  • January 15, 2017 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव के प्रस्तावित परिसीमन को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी. दो से तीन दिनों में इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसे दिल्ली सरकार को भेज दिया गया है.
 
परिसीमन को मंजूरी मिलने से आगामी 27 अप्रैल से पहले नगर निगम चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने का रास्ता खुल गया है. निर्वाचन प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है. राजनिवास के सूत्रों के मुताबिक एलजी ने परिसीमन के मसौदे को बिना किसी फेरबदल के यथावत मंजूरी दे दी है.
 
 
मंजूरी के बाद परिसीमन का मसौदा शहरी विकास विभाग को भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने मसौदे की फाइल शहरी विकास विभाग को मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की जा सकती है.
 
 
उपराज्यपाल द्वारा मंजूर परिसीमन मसौदे के तहत वार्ड की कुल संख्या 272 ही रहेगी. इसमें उत्तरी और दक्षिणी निगम में 104-104 और पूर्वी निगम में 64 वार्ड रहेंगे, हालांकि आबादी में बदलाव को देखते हुए वार्डों की सीमाओं में बदलाव से इंकार नहीं किया जा सकता है.
 
 
केजरीवाल सरकार ने परिसीमन का अंतिम मसौदा मुख्य सचिव एमएम कुट्टी के मार्फत गत मंगलवार को बैजल की मंजूरी के लिए राजनिवास भेजा था. आयोग ने सरकार की सहमति से तैयार परिसीमन मसौदे में विधानसभा क्षेत्रों में वार्डों की संख्या 4 के बजाये क्षेत्रों में जनसंख्या के आधार पर कम या ज्यादा करने की अनुशंसा की है. हालांकि 70 विधानसभा में से सिर्फ 31 में वार्ड की संख्या 4 ही रखने की बात कही गई है. 148 वार्डों की सीमा को ही बदलने की बात कही गई है.

Tags

Advertisement