UP: ट्यूब से नदी पार करते समय हादसा, मां और 3 बच्‍चों की मौत

बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदीं में डूबने से 24 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भी एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार हमीरपुर के राठ कस्बे में एक मां अपने तीन बच्चों के साथ ट्यूब के सहारे विरमा नदी पार करने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement
UP: ट्यूब से नदी पार करते समय हादसा, मां और 3 बच्‍चों की मौत

Admin

  • January 15, 2017 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
हमीरपुर : बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी में डूबने से 24 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में भी एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार हमीरपुर के राठ कस्बे में एक मां अपने तीन बच्चों के साथ ट्यूब के सहारे विरमा नदी पार करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन तेज बहाव के कारण ट्यूब पलटने से डूबने के कारण चारों की मौत हो गई. पुलिस ने चारों के शव बरामद कर लिए हैं. 
 
 
बताया जा रहा है कि राठ कस्बे के पथनौड़ई गांव की रहने वाली सुनीता (38) अपने तीनों बच्चों प्रतिभा, प्रिंसी और कपिल को साथ लेकर मवइ गांव अपनी मौसी के घर मेला देखने जा रही थी. लेकिन विरमा नदीं के रास्ते में पड़ने के कारण उसने नदीं पार करने के लिए ट्यूब का सहारा लिया. अचानक पानी के तेज बहाव में चारों पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर लगाकर सुनीता, प्रतिभा और प्रिंसी की लाशें पानी से बाहर निकाली.
 
 
हादसे की सूचना पर राठ के एसडीएम और सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों को पानी में उतारा गया. जिसके बाद चारों लोगों के शव को नदी से निकाला गया.

Tags

Advertisement