फ्रांस में आतंकी हमला, 1 का सिर काट IS का झंडा फहराया

दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के सेंट क्वेंटिन फैलेवर में स्थित एक गैस फैक्ट्री में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने एक शख्स का सिर कलम कर दिया. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. शुरुआती खबरों के अनुसार, हमलावर के हाथ में इस्लामिक झंडा था.
स्थानीय समयानुसार, यह हमला सुबह दस बजे हुआ.

Advertisement
फ्रांस में आतंकी हमला, 1 का सिर काट IS का झंडा फहराया

Admin

  • June 26, 2015 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पेरिस. दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के सेंट क्वेंटिन फैलेवर में स्थित एक गैस फैक्ट्री में शुक्रवार को आतंकी हमला हुआ. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने एक शख्स का सिर कलम कर दिया. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. शुरुआती खबरों के अनुसार, हमलावर के हाथ में इस्लामिक झंडा था.

स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे हुआ हमला

बीबीसी के मुताबिक, सेंट क्वेंटिन फैलेवर में एयर प्रोडक्ट्स फैक्ट्री में कई हल्की तीव्रता के धमाके हुए. फैक्ट्री में एक गाड़ी पर सवार होकर एक या कई लोग घुसे. इसके बाद, एक धमाका हुआ. पुलिस ने एक संदिग्ध को इस मामले में गिरफ्तार किया है. फैक्ट्री के पास एक बिना सिर वाला शव बरामद हुआ है. गृहमंत्री बर्नाड कैजेन्यूव ने कहा कि वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वैल्स ने शहर के आसपास संवेदनशील जगहों की सुरक्षा कड़ी करने के आदेश दिए हैं. फ्रांस सरकार ने इस मामले की आतंकी हमले के एंगले से जांच के आदेश दिए हैं.

एजेंसी 

Tags

Advertisement