Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सेक्स से इनकार करने पर पति ने बीवी समेत दो बच्चों को लगाई आग, पत्नी-बेटी की मौत

सेक्स से इनकार करने पर पति ने बीवी समेत दो बच्चों को लगाई आग, पत्नी-बेटी की मौत

तमिलनाडु के सलेम में एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी. इसकी वजह आपको हैरान कर देगी. दरअसल पति ने पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई. बीवी ने सेक्स करने से मना कर दिया. गुस्से में आकर पति ने बीवी और अपने दोनों बच्चों को आग लगा दी.

Advertisement
Women Set on fire
  • September 23, 2018 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

सलेमः तमिलनाडु के सलेम में एक महिला ने पति से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर पति ने पत्नी और अपने दोनों बच्चों पर केरोसिन छिड़ककर उन्हें आग लगा दी. आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए इस घटना को आत्महत्या की शक्ल देनी चाही लेकिन पीड़िता ने मरने से पुलिस को बयान दिया कि उसके पति ने ही उन्हें आग लगाई है. इलाज के दौरान पीड़िता और मासूम बेटी की मौत हो गई. बेटा मौत से जिंदगी की जंग लड़ रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की पहचान पूमंती (26) और नीला (6) के रूप में हुई है. घटना अट्टूर के पास अझगापुरम की है. कार्तिक पेशे से ड्राइवर है. वह शराब का आदी है. वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और पूमंती के साथ मारपीट करता था. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को भी कार्तिक शराब पीकर घर आया. पूमंती ने उसका विरोध किया तो वह उसे पीटने लगा. इसके बाद कार्तिक ने पूमंती से सेक्स करने की इच्छा जताई. उसके इनकार करने पर कार्तिक आगबबूला हो गया.

कार्तिक ने केरोसिन छिड़ककर पूमंती और अपने बच्चों (नीला और पूर्वरसन) को आग के हवाले कर दिया. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. कार्तिक ने पड़ोसियों से कहा कि झगड़े से नाराज पूमंती ने बच्चों सहित खुद को आग लगा दी. किसी तरह आग बुझाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. पूमंती 80 प्रतिशत से ज्यादा जल गई थी. मरने से पहले दिए गए पूमंती के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्तिक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूमंती और नीला अब इस दुनिया में नहीं हैं. पूर्वरसन का इलाज चल रहा है.

UP: पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो नवविवाहिता ने किया विरोध, हैवान पति ने पीट-पीटकर मार डाला

Tags

Advertisement