नई दिल्ली : भारत और
इंग्लैंड के बीच आज एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरु हो गई है. तीन
एकदिनी मैचों की
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आज का मैच पुणे में खेला जा रहा है. इस मैच की खाशियत ये है कि भारतीय टेस्ट कप्तान
विराट कोहली ने पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी की. वहीं कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्व कप्तान
धोनी नए रंग में देखे जा सकते हैं.
आज से शुरु हो रही एकदिनी और टी20 मैचों की सीरीज जीतकर टीम इंडिया अपनी बादशाहत कायम रखना चाहेगी. पूर्व कप्तान धोनी दस साल बाद एक बार फिर सिर्फ विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरेंगे. विराट कोहली में टेस्ट कप्तान बनने के बाद उनमें काफी बदलाव आया है. अब तीनों प्रारूपों की कप्तानी उन्हें कितना बदलती है, यह देखना होगा.
वहीं इंग्लैंड के पास टेस्ट मैचों की मिली हार का बदला लेने का मौका होगा. बता दें कि पिछले दिनों संपन्न हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था.