नई दिल्ली: हम सभी कभी ना कभी चाहते हैं कि भविष्य एक बार देख सकते. कैसा होगा हमारा कल, कैसी लगेगी आज से 20-30 साल की दुनिया. तकनीक जिस तेजी से आज बदल रहा है मुमकिन है कि शायद हम ये देख पाएं की कैसा होगा हमारा आने वाला कल.
इंडिया न्यूज आज आपको ले जाएगा साल 2050 यानी 35 साल बाद की दुनिया में जहां तकनीक ही जिंदगी के हर पहलू का हिस्सा बन चुकी होगी. जैसा आज हर हाथ में मोबाइल है वैसे ही ये तकनीक आपके लिए सहज होगी.
भविष्य की कारें ना पेट्रोल से चलेंगी और ना ही डीजल से, ये सब न्यूक्लियर पावर से चलेगी जो सीधी सैटेलाइट से जुड़ी होंगी. भविष्य में ऐसी कारें बनने की भी संभावनाएं है जो आसमान में उडान भर सकती हैं. वीडियो में देखें पूरा शो.