Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पश्चिम बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष धोखाधड़ी के मामले में हुए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष धोखाधड़ी के मामले में हुए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर टेट परीक्षा में धोखाधड़ी करने का आरोप है.

Advertisement
  • January 14, 2017 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर टेट परीक्षा में धोखाधड़ी करने का आरोप है.
 
पश्चिम बंगाल में जारी सियासी घटनाक्रम में आज बिधाननगर पुलिस ने बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ अगस्त 2016 में एक व्यक्ति ने सात लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था.
 
बिधाननगर पुलिस के अनुसार उन्हें पूछताछ के लिए आज पुलिस स्टेशन बुलाया गया था. उनके जवाबों से पुलिस संतुष्ट नहीं थी. जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 
 
पश्चिम बंगाल बीजेपी का कहना है कि ये मामला तब का है जब मजूमदार कांग्रेस में हुआ करते थे. इसलिए इसका हमारी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.
 
लेकिन इसकी टाइमिंग को देख कर लगता है की राज्य सरकार की तरफ से ये हमारी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश है. गौरतलब है कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं को सीबीआई ने रोज वैली चिटफंड घोटाले मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

Tags

Advertisement