मुकेश अंबानी के बेटे ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की सगाई शुक्रवार को हुई जहां पर बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. इस सगाई का पहले वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपको पता चल जाएगा कि ये सगाई कितनी रॉयल रही होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई शुक्रवार को ईटली में हुई. इस सगाई का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईशा अंबानी की सगाई पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. सगाई के इस वीडियो को देख आपको अंदाजा हो जाएगा कि ये फंक्शन कितना रॉयल रहा होगा. बता दें सगाई का ये फंक्शन तीन दिन चलेगा जिसका आज दूसरा दिन है. इस वीडियो में ईशा और उनके मंगेतर झरने के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं और दोनों के साथ मेहमानों पर भी फूलों की बारिश होती दिखाई दे रही है.
ईशा अंबानी की सगाई के इस वीडियो के साथ साथ जश्न की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ईशा और आनंद की सगाई में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की प्रियंका चोपड़ा इस सगाई में अपने मंगेतर निक जोनास के साथ पहुंची तो सोनम कपूर भी अपने पति आनंद आहुजा के साथ जश्न का हिस्सा बनीं. जाह्नवी कपूर की भी फंक्शन से कई खूबसूरत फोटो सामने आईं. अनिल कपूर और कई बॉलीवुड सितारे ईटली में ईशा की सगाई के लिए पहुंचे हैं.
सगाई के इस वीडियो में ईशा के साथ अजय नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी इस वीडियो में कमाल की लग रही हैं. इस वीडियो में नीता अंबानी भी नजर आ रही हैं. बता दें ईशा की सगाई का फंक्शन 21 तारीख से शुरू हुआ है और ये 23 तारीख तक यानी पूरे तीन दिन चलेगा. पूरा अंबानी परिवार इन दिनों ईटली में मौजूद है और जश्न में पूरी तरह रमा हुआ है.
A look inside the grand affair of #IshaAnandEngagement 🔥😍🥂#AmbaniWedding | #IshaAmbani | #AnandPiramal | @mukeshambani641 | #MukeshAmbani | #NitaAmbani | #LakeComo | #Italy | #IshaAnand | #AnantAmbani | #AkashAmbani | @NitaMAmbani | pic.twitter.com/gb2EbCLu22
— SpotboyE (@Spotboye) September 22, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=g2Q-FEiFBeU