सीएम केजरीवाल आज से पंजाब के माझा क्षेत्र के दो दिन के दौरे पर होंगे, जिस दौरान वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ‘घर बचाओ मुहिम’ की शुरुआत करेंगे.
केजरीवाल इस मुहिम की शुरुआत पंजाब में नशीले पदार्थ के व्यापार को संरक्षण देकर बड़ी संख्या में युवकों की जिंदगी तबाह करने वाले नेताओं के खिलाफ लोगों में एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए कर रहे हैं.
आज और कल यानी 15 जनवरी तक इन दो दिनों में
दिल्ली के सीएम दीनानगर, भोआ, अजनाला, डेरा बाबा नानक, तरनतारन, अटारी, राजासांसी और खेमकरन विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. आज वह तरनतारन और गुरुदासपुर जिले में रहेंगे. यहां केजरीवाल छोटी-छोटी जनसभाएं करेंगे.
बता दें कि पंजाब में 117 सीटों पर 4 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुका है, वहीं नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी, छंटनी की तारीख 19 जनवरी, नामांकन वापस लेने की तारीख 21 जनवरी है. चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे.
पंजाब चुनाव एक नजर में
नोटिफिकेशन- 11 जनवरी
नामांकन की अंतिम तारीख- 18 जनवरी
छंटनी की तारीख – 19 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख- 21 जनवरी
नतीजे- 11 मार्च