एयर इंडिया की फ्लाइट में रिजर्व होगी महिलाओं की सीट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली: पिछले दिनों खबर आई थी कि एक सर्वे में एयर इंडिया को सबसे बुरी एयरलाइंस सर्विस करार दिया गया है. अब एक और खबर आ रही है कि एयर इंडिया ने अपने प्लेन में 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखने का एलान किया है. ये नियम 18 जनवरी से लागू होंगे. जानकारी […]

Advertisement
एयर इंडिया की फ्लाइट में रिजर्व होगी महिलाओं की सीट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Admin

  • January 13, 2017 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पिछले दिनों खबर आई थी कि एक सर्वे में एयर इंडिया को सबसे बुरी एयरलाइंस सर्विस करार दिया गया है. अब एक और खबर आ रही है कि एयर इंडिया ने अपने प्लेन में 6 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखने का एलान किया है. ये नियम 18 जनवरी से लागू होंगे. जानकारी के मुताबिक यात्रियों को रिजरवेशन के लिए अलग से कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा. 
 
‘द हिन्दू’ के हवाले से खबर है कि एयर इंडिया की जनरल मैनेजर मीनाक्षी मलिक ने कहा, ‘एयर इंडिया के प्लेन में इकॉनमी क्लास की तीसरी लाइन में छह सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी. ऐसा उनकी सुरक्षा और कम्फर्ट को ध्यान में रखकर किया गया है.’ मलिक ने कहा, ‘बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं जो अकेली सफर करती हैं. इन लोगों के लिए 18 जनवरी से सीटें रिजर्व की जाएंगी.’
 
इस बीच ट्विटर पर बहस छिड़ गई है कि क्या एयर इंडिया इस तरह महिलाओं के लिए अलग से सीट रिजर्व करके महिलाओं को को कमजोर और मजबूर दिखाने की कोशिश कर रहा है?
 

Tags

Advertisement