Reliance Jio Gigafiber Registration: ऐसे करें जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन

Reliance Jio Gigafiber Online Registration: मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने 41वीं सालाना बैठक में Jio GigaFiber लॉन्च किया था. ग्राहक जियो गीगा फाइबर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करें.

Advertisement
Reliance Jio Gigafiber Registration: ऐसे करें जियो गीगा फाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन

Aanchal Pandey

  • September 21, 2018 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने 41वीं सालाना बैठक में कई बड़े ऐलान किये थे जिसमें से अहम थी रिलायंस जियो गिगाफाइबर सर्विस. इस मौके पर जियो ने अपना पहला Jio GigaFiber लॉन्च किया था. जिसके लिए अब आप भी आसानी से जियो गीगाफाइबर सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

बता दें कंपनी ने जियो की दूसरी सालगिरह पर कई ऑफर्स ग्राहकों के लिए निकाले थें. जियो ने प्रिव्यू ऑफर्स का भी ऐलान किया था. जिसके लिए सब्सक्राइबर्स को 90 दिनों तक 300 जीबी नेट मिलेगा. ग्राहकों को इस शानदार ऑफर लेने के लिए 4.500 रुपये जमा करवाने होंगे जो रिंफडेबल है. डिपोसिट करने के लिए ग्राहकों डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और जियो मनी या फिर पेटीएम का सहारा ले सकते हैं. तो जो ग्राहक करना चाहते हैं रिलायंस जियो से ब्रॉडबैंड सर्विस के लिए रजिस्टर तो फॉलो करें ये टिप्स.

Reliance Jio Gigafiber Online Registration
1) सबसे ग्राहक रिलायंस जियो की वेबसाइट पर जाएं और लॉग इन करें.
2) वेबसाइट पर आपको जियो गिगाफाइबर का टैब बनाई दिखाई देगा.
3) इस पर आप इनवाइट जियो गिगाफाइबर नाऊ का ऑप्शन दिखेगा.
4) इस ऑप्शन पर क्लिक करें और लोकेशन एड्रेस भरें.
5) इसके बाद घर या ऑफिस का पता डालें. प्रोसिड के बटन को दबाएं.
6) इसके बाद ओटीपी के लिए नाम, एडरेस, मोबाइल नंबर डालें.
7) नंबर वेरिफाइड के साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

Reliance Jio, Vodafone को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया नया प्लान, 168 रुपये अनलिमिटेड कॉल, 1 जीबी डेटा और इतना कुछ

Tags

Advertisement