Advertisement
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: आपके जीवन की सभी परेशानियो को सरल करेंगे ये ज्योतिषीय रामबाण उपाय

गुरु मंत्र: आपके जीवन की सभी परेशानियो को सरल करेंगे ये ज्योतिषीय रामबाण उपाय

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज आपके जीवन की सभी समस्याओं को हल करने के अचूक उपायों पर बात की जाएगी. इसके साथ ही आज इस बात पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है कि एस्ट्रो और साइंस में क्या संबंध होता है.

Advertisement
These Astrological Remedies will simplify all the problems of your life
  • September 21, 2018 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज के टाईम में हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी शहर से और तबके से जुड़ा हो उसका ज्योतिष शास्त्र पर बहुत ही ज्यादा विश्वास होता है. यही कारण है कि आज पूरी दुनिया ज्योतिष शास्त्र का लोहा मानता है. ज्योतिष साईस ही होता है और साईंस में अंधविश्वास नाम की कोई चीज नहीं होती है, लेकिन लाल किताब में ये बोला इंसान उसे बोला जाता है जिसके अंदर भगवान को लेकर विश्वास को कूट-कूटकर भरा पड़ा है, लेकिन उसे ज्ञान नहीं होता है कि क्या करना चाहिए तो ऐसे मैं उसे भोला इंसान ही कहा जाएगा.

कई इंसान अपना अच्छा और बुरा जल्दी समझ लेते हैं, वो बहुत ही जल्दी समझ जाता है कि सामने वाला इंसान उसके लिए अच्छा बोल रहा है या फिर गलत वो उसके बारे में क्या सोच रहा है. हालांकि इस किस्म के लोग दुनिया में बहुत कम होते हैं और भोले किस्म के ज्यादा. ऐसे लोगों को हमेशा एक अच्छा लीडर, एक अच्छा गुरु चाहिए होता है जो कि उन्हें इस बारे में समझा सके. भोले लोग अपने लीडर के कहे के अनुसार ही चलते हैं. ऐसे लोग जीवन में शॉर्ट कट रास्ते जल्दी अपनाते हैं, ताकि उनका काम जल्दी से हो सके. आपके जीवन की हर परेशानी को दूर करने के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में …

गुरु मंत्र: कोर्ट-कचहरी और मुकद्दमों से छुटकारा पाने के ये हैं अचूक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में किए गए ये अचूक उपाय बनाएंगे आपको धनवान

Tags

Advertisement